ताजा खबर

OIC के ‘इस्लामाबाद घोषणापत्र’ में कश्मीर और मुसलमानों को लेकर क्या है?
24-Mar-2022 2:34 PM
OIC के ‘इस्लामाबाद घोषणापत्र’ में कश्मीर और मुसलमानों को लेकर क्या है?

मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन के विदेश मंत्रियों का 48वाँ सम्मेलन बुधवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संपन्न हुआ.

सम्मेलन के अंतिम दिन एक घोषणापत्र पारित किया गया जिसे ‘इस्लामाबाद घोषणापत्र’ कहा जा रहा है. इसमें कश्मीर और फ़लस्तीन का भी ज़िक्र किया गया है.

घोषणापत्र में साफ़-साफ़ कहा गया है कि OIC सदस्य ‘फ़लस्तीन, कश्मीर और अन्य’ के समाधान का समर्थन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

इस सम्मेलन के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कश्मीर का ज़िक्र किया था जिसकी भारत ने कड़ी निंदा की है.

भारत लगातार कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हमेशा से रहा है और हमेशा रहेगा. साथ ही भारत ने सलाह दी है कि पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करते हुए भारत विरोधी प्रोपेगैंडा को रोकना चाहिए.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने OIC के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन की समाप्ति पर ट्वीट करके देश को बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘इसकी अध्यक्षता करने के नाते पाकिस्तान विश्व में मुसलमानों की आवाज़ को मज़बूती देने के लिए एकता, न्याय और विकास की भागीदारी को बढ़ावा देगा.’

OIC के घोषणापत्र में ग़ैर OIC देशों में अल्पसंख्यक मुसलमानों के हितों की रक्षा की भी बात कही गई है.

इसमें कहा गया है कि अल्पसंख्यक मुसलमानों की आम चुनौतियों और उन्हें लाभ के अवसर मुहैया कराने के लिए OIC की कोशिशों को एकजुट करना चाहिए.

साथ ही कहा गया है कि मुस्लिम देशों के बीच और उससे इतर एक विस्तृत सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास में साझा लक्ष्य हासिल किया जाएगा.

घोषणापत्र में एक बार फिर यह पुष्टि की गई है कि ‘हमारी सामूहिक इच्छा सभी लोगों के बीच सद्भावना, सहिष्णुता, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, बेहतर जीवन स्तर, मानवीय गरिमा और समझ को बढ़ावा देना है.’ (bbc.com)


अन्य पोस्ट