ताजा खबर

बीरभूम में पीड़ित परिवार से मिलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस नेताओं को रोका गया
24-Mar-2022 2:27 PM
बीरभूम में पीड़ित परिवार से मिलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस नेताओं को रोका गया

पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में हुई हिंसा में आठ लोगों के मारे जाने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रामपुरहाट में घटनास्थल पर पहुंची हैं.

ममता ने बोगटुई गांव में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाक़ात की है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दिया है.

उन्होंने कहा है कि हिंसा में नष्ट हुए घरों को दोबारा बनाने के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी साथ ही मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी दी जाएगी.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर जा रहा था जिसे शांतिनिकेतन में रोका गया है. प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने के बाद चौधरी वहीं धरने पर बैठ गए.

गुरुवार को संसद में टीएमसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है.

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बैठक के बाद कहा है, “बीरभूम घटना के मद्देनज़र हमने कहा है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाया जाना चाहिए. उनका काम हमारी संवैधानिक प्रणाली के ख़िलाफ़ है. संसदीय लोकतंत्र प्रणाली पर ख़तरा है.”  (bbc.com)


अन्य पोस्ट