ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मार्च। तीन साल से एक युवती को पत्नी की तरह साथ में रखने के बाद प्रेमी ने दूसरे से विवाह कर लिया। प्रेमिका से उसने खुद की जरूरत के लिये लोन भी निकलवाया और जमानत से छूटने के बाद दुष्कर्म की रिपोर्ट को वापस लेने के लिये दबाव बनाना शुरू कर दिया। दिसंबर में पीडि़त युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, उसे जेल भेज दिया गया।
देवरीखुर्द की 30 वर्षीय युवती ने 4 दिसंबर 2021 को जहर खा लिया था। अगले दिन इलाज के दौरान सिम्स चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई।
जांच से पता चला कि युवती कारगिल चौक कस्तूरबानगर के प्रकाश साहू (26 साल) के साथ प्रेम करती थी और दोनों तीन साल से पति-पत्नी की तरह रहते थे। इस दौरान आरोपी प्रकाश ने उसके नाम से लोन भी निकलवा लिया था। आत्महत्या की घटना के 7 माह पहले प्रकाश ने युवती को धोखा देते हुए दूसरे से शादी कर ली और अलग रहने लगा। धोखा देने पर युवती ने उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की एफआईआर दर्ज कराई थी, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जमानत पर छूटने के बाद वह पीडि़त युवती के पास जाकर उसे धमकाने लगा। वह रिपोर्ट वापस लेने या समझौता करने के लिए दबाव बनाता था, साथ ही उसे बार-बार रुपये देने के लिये भी दबाव बनाता था। बार-बार प्रताडऩा, धमकी और गाली-गलौच से त्रस्त होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


