ताजा खबर

कलेक्टर को हटाना न हटाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार- जयसिंह
24-Mar-2022 11:41 AM
कलेक्टर को हटाना न हटाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार- जयसिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मार्च।
कोरबा कलेक्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि अफसरशाही के ऊपर सरकार है। जहां तक कोरबा और सुकमा के कलेक्टर की शिकायत के मामले हैं, उन्हें हटाना और बनाये रखना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।

विधानसभा सत्र के समापन के बाद रायपुर से अपने क्षेत्र कोरबा जाते हुए छत्तीसगढ़ भवन में रुके मंत्री अग्रवाल ने पत्रकारों के इस प्रश्न का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या प्रदेश में अफसरशाही हावी है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही अलग बात है, पर इन सबके ऊपर सरकार है। काम नहीं करेंगे तो अफसर जायेंगे कहां, उन्हें काम तो करना पड़ेगा।

अग्रवाल ने खैरागढ़ में हो रहे उप-चुनाव को लेकर कहा कि इसमें कांग्रेस की जीत निश्चित है। लोग देख रहे हैं कि कांग्रेस सरकार में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ हो रहे हैं। कांग्रेस ने वहां 37 साल के अनुभवी मंत्री रविंद्र चौबे को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा भी कई नेता लगे हुए हैं। जोगी कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तो धरमलाल कौशिक है पर उनकी पार्टी का हर कोई नेता बनने की कोशिश में हल्ला करते हैं।  

 


अन्य पोस्ट