ताजा खबर

बिलासपुर स्टेशन पर कल शुरू होगा, स्थानीय कलाकृतियों की बिक्री का स्टाल
24-Mar-2022 11:39 AM
बिलासपुर स्टेशन पर कल शुरू होगा, स्थानीय कलाकृतियों की बिक्री का स्टाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मार्च।
रेलवे ने स्थानीय कलात्मक उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है, जिसके तहत बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर कल 25 मार्च से बेल मेटल कलाकृतियों की बिक्री का स्टाल शुरू किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि नए केंद्रीय बजट में योजना शुरू करने की घोषणा की गई थी, जिसमें क्षेत्रीय खास उत्पादों की बिक्री के लिए स्टेशनों में स्टाल लगाए जाने हैं। इससे इन स्टेशनों से सफर करने वाले यात्री स्थानीय उत्पादों के बारे में जान सकेंगे और खरीदी भी कर सकेंगे। इससे स्थानीय कारीगरों कामगारो और किसानों को लाभ होगा।

कलाकृतियों की बिक्री को पायलट प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत 15 दिन के लिए अस्थायी रूप से शुरू किया जा रहा है। एसईसीआर में बिलासपुर स्टेशन का ही इसके लिए चयन किया गया है।
 


अन्य पोस्ट