ताजा खबर

27 से अक्टूबर तक के लिए उड़ानों का नया शेड्यूल जारी
24-Mar-2022 9:39 AM
27 से अक्टूबर तक के लिए उड़ानों का नया शेड्यूल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मार्च। नागरिक विमानन कंपनियों ने अगले सात  माह के लिए समय शेड्यूल जारी किया है।अब गर्मी के हिसाब से होगी विमानों की उड़ान।

नया शेड्यूल  27 मार्च से लागूहोगा। यह शेड्यूल  29 अक्टूबर तक लागू रहेगा।समर शेड्यूल में किसी भी नए शहर के लिए सीधी विमान सेवा की सुविधा नहीं होगी।प्रतिदिन 28 उड़ानों का  संचालन होगा।


अन्य पोस्ट