ताजा खबर

लाहौर के शादमान चौक पर भगत सिंह को कैसे याद किया गया?
24-Mar-2022 8:48 AM
लाहौर के शादमान चौक पर भगत सिंह को कैसे याद किया गया?

आज से ठीक 91 साल पहले 23 मार्च 1931 को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह और उनके सहयोगी राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश सरकार ने लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी थी.

इस वजह से 23 मार्च की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है और इस दिन को याद करने के लिए देश में शहीद दिवस मनाया जाता है.

सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि सरहद पार पाकिस्तान में भी आज के दिन लोग भगत सिंह को याद करते हैं. उन्हें याद करने के लिए वहां ख़ास कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें समाज के अलग अलग वर्गों के लोग शामिल होते हैं.

आज भी उनकी 91वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए पाकिस्तान के शादमान चौक में कार्यकर्ता और आम लोग इकट्ठा हुए हैं.

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शादमान चौक पर ही फांसी दी गई थी.

बीबीसी संवाददाता अली काज़मी ने लाहौर के शादमान चौक पर इकट्ठा हुए इन लोगों से भगत सिंह की विचारधारा, सोच और संदेश पर बात की.

लाहौर में भगत सिंह की याद में उनकी विचारधारा और दुनिया को दिए गए संदेश के लिए लोग नारे लगा रहे हैं और मोमबत्तियां जला रहे हैं. भगत सिंह के पोस्टर भी हर जगह लगे हुए हैं.

वहां पाकिस्तान के पहले सिख पीएचडी कल्याण सिंह भी मौजूद हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया, "भगत सिंह की सोच साम्राज्यी ताक़तों और जागीरदाराना सोच के ख़िलाफ़ थी. आज़ादी हमें किसी भी सूरत में मिल जाती लेकिन साम्राज्यी ताक़तों की गुलामी से छुटकारा बहुत ज़रूरी है."

उन्होंने आगे बताया कि असल आज़ादी यही है. उन्होंने कहा, "ज़रूरी ये है कि हमें अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी हो और हम उन्हें समझ सके."

शादमान चौक पर लोगों की तादाद थोड़ी कम नज़र आई. नारे लगाते हुए लोगों के आस-पास गाड़ियां भी चल रही हैं और कुछ लोग गाड़ियों से निकल कर ये भी पूछ रहे हैं कि लोग यहां क्यों जुटे हैं और भगत सिंह की विचारधारा क्या है.

शादमान चौक पर मौजूद एक शख्स ने उस जगह के महत्व के बारे में बात करते हुए बताया, "हम इस जगह पर इसलिए इकट्ठे होते हैं क्योंकि उस वक़्त इसी जगह पर सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह को फांसी दी गई, ये जगह उनकी यादगार हैं."

उन्होंने कहा कि वो हर साल यहां आकार उन्हें प्रणाम करते हैं, उनका सजदा करते हैं और उनके पैग़ाम को लेकर आगे निकलते हैं.

उन्होंने आगे बताया, "यहां उन्होंने अपना आखिरी सांस लिया, अपने इंक़लाब के लिए जान दी और लोगों को बताया कि अपने असूलों को लिए जान भी दी जा सकती है."

"इसलिए हम हिंदुस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के तमाम लोगों के लिए, उनके मज़दूरों, किसानों, आदिवासी और कमज़ोर लोगों के लिए भगत सिंह का पैग़ाम लेकर हम घर-घर जाते हैं और कहते हैं कि जिस तरह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपनी जान दी, हमें भी अपने हक़ों के लिए मैदान में निकालना चाहिए और आवाज़ उठानी चाहिए."

लोग ऊर्जा के साथ वहां इंक़लाब ज़िन्दाबाद के नारे लगा रहें हैं. इन लोगों में कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

वहां मौजूद कार्यकर्ता ये भी कहते हैं कि शादमान चौक को भगत सिंह चौक के नाम से बुलाया जाए. इस बात पर वहां पहले काफ़ी बहस भी हुई है. पाकिस्तान में पहले भी ये मांग उठाई गई थी कि शादमान चौक का नाम बदलकर भगत सिंह चौराहा किया जाए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट