ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा सीसीटीएनएस और आईसीजेएस योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर दो दिवसीय ऑनलाइन कान्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस समें देश के समस्त राज्य सम्मिलित हुए।कान्फ्रेंस का शुभारंभ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने किया। आईसीजेएस योजना के अन्तर्गत फोरेंसिक में बेहतर क्रियान्वयन में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी। इस योजनान्तर्गत फोरेंसिक में बेहतर क्रियान्वयन हेतु प्रथम स्थान ओडिसा, छत्तीसगढ़ को उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान एवं मध्य प्रदेश राज्य को तीसरा स्थान प्रदान किया गया है।
एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा इस संबंध में ट्राफी व प्रमाण पत्र डीजीपी अशोक जुनेजा, प्रेषित किया है। श्री जुनेजा द्वारा इस उपलब्धि के लिए प्रदीप गुप्ता, आईपीएस, तत्कालीन संचालक फोरेंसिक साईंस लैबोरेटरी की भूमिका की सराहना की है। साथ ही उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी बधाई दी है। गुप्ता एडीजी, योजना/प्रबंध, टेक्निकल सर्विसेस के पद पर कार्यरत है।


