ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन, रायपुर जिला अध्यक्ष कमल नायक, रायपुर शहर अध्यक्ष पन्नू सिंह ने स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल को पूर्ण रुप से समर्थन दिया। प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने सर्वप्रथम कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने पिछले 3 सालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना की तीसरी लहर तक अनवरत कार्य करने की क्षमता को भी नकार दिया है एवं उनको हड़ताल करने पर मजबूर कर दिया है जो सरकार की गैर जिम्मेदाराना होने साबित करता है ।
और धरना स्थल पर चारों
पार्टी की ओर से कमल नायक,मुन्ना बिसेन,पलविंदर पन्नू,डीके मखीजा,नंदन सिंह,एम एम हैदरी, कलावती मार्को संदीप तिवारी, जयंत गायधने, अजीम खान, सुजत गौतम,संतोष दुबे, जीतेन्द्र शुक्ला, मोहम्मद सलीम, अली हफिज, पप्पू भाई, हिम्मत सिंह,शफीक खान, विकास दास, सुजीत ठाकुर, हरविंदर सिंग संधू सतनाम सिंह, हरमन सिंह, मलूक सिंह उपस्थित रहे।


