ताजा खबर

दर्जनभर मांगों को लेकर आदिवासी समाज रायपुर में करेगा प्रदर्शन
23-Mar-2022 4:38 PM
दर्जनभर मांगों को लेकर आदिवासी समाज रायपुर में करेगा प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। 
एड़समेटा, सारकेगुड़ा, और ताड़मेटला प्रकरण के जिम्मेदार  पुलिस अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सर्व आदिवासी समाज के एक गुट ने दबाव बनाया है। पूर्व सांसद सोहन पोटाई की अगुवाई वाले सर्व आदिवासी समाज ने इसको लेकर रायपुर में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

आदिवासी समाज ने बस्तर और सुकमा में प्रदर्शन के बाद रायपुर चलो का नारा दिया है। करीब एक दर्जन मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है। आदिवासी समाज ने पेसा कानून को लागू करने की पूरजोर वकालत की है।


अन्य पोस्ट