ताजा खबर
बजट सत्र का समापन आज शाम, सबसे छोटा बजट सत्र का 3 दिन पहले अवसान, नहीं आएगी सीएजी की रिपोर्ट
22-Mar-2022 8:04 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज खत्म हो सकता है। इसी रणनीति के तहत विस सचिवालय ने सात पेज की कार्यसूची जारी कर दी है। इसमें 63 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिए गए हैं हालांकि चर्चा में 3-4 ही लिए जाएंगे। दो विधेयक भी हैं। इनमें एक अनाधिकृत निर्माण के नियमितीकरण से संबंधित है तो दूसरा नये बजट को ख़र्च की अनुमति दैने वाला विनियोग विधेयक शामिल है। इसके अलावा विस की समितियों के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने समय अवधि में वृद्धि का प्रस्ताव भी होगा। इस सत्र में भी वर्ष 2020-21के लिए कैग की रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी। अब तक का सबसे छोटा बजट सत्र निर्धारित बैठकों से भी 3 दिन पहले अवसान हो रहा है। देखें आज की कार्यसूची----
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे








