ताजा खबर
गांव में जश्न, सदन में धर्मजीत ने दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर/रायपुर, 21 मार्च। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सीटों के लिए जिन 6 प्रत्याशियों की घोषणा की है, उनमें से एक छत्तीसगढ़ के मुंगेली के गांव के रहवासी डॉ.संदीप पाठक भी हैं। दिल्ली के आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. पाठक, प्रशांत किशोर के साथ काम कर चुके हैं, और वो वर्तमान में आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार हैं। उनके नाम की घोषणा के बाद से पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। सोमवार को विधानसभा में जनता कांग्रेस के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने बधाई दी।
सदन में धर्मजीत सिंह ने शून्य काल में डॉ. संदीप पाठक का जिक्र करते हुए कहा कि वो लोरमी के छोटे से गांव बटहा के रहने वाले हैं, और यहां प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद कैब्रिज ने पीएचडी किया। वे आईआईटी के प्रोफेसर हंै। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ का बेटा पंजाब से राज्यसभा सदस्य बनने जा रहा है। चर्चा के दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने धर्मजीत सिंह से पूछ लिया कि आपका इरादा क्या है?
इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि मैं जहां भी हूं खुश हूं। वे डॉ. संदीप पाठक की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। डॉ. संदीप को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद डॉ. संदीप के छत्तीसगढ़ स्थित घर में जश्न का माहौल है।
पंजाब से राज्यसभा की 7 में 5 सीटों पर कार्यकाल 9 अप्रैल में खत्म होने वाला है। इसके लिए 21 मार्च यानी आज राज्यसभा सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख है। 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित है। इस बार आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे की 7 में से 6 राज्यसभा सीट आप के खाते में जा सकती हैं। ऐसे में डॉ. संदीप पाठक को उम्मीदवार बनाया है।

गांव में जश्न
संदीप का परिवार आज भी बटहा गांव में निवास करता है। संदीप के नाम की घोषणा जैसे ही हुई, गांव में जश्न शुरू हो गया। सबने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। अब उनकी जीत का इंतजार है। बटहा में रहने वाले किसान शिवकुमार पाठक के बड़े पुत्र संदीप पाठक का जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ था। संदीप से छोटे उनके भाई प्रदीप पाठक औऱ बहन प्रतिभा पाठक हैं। डॉ. संदीप पाठक की प्राइमरी शिक्षा लोरमी के ही गांव में हुई है। इसके बाद वह 6 वीं की पढ़ाई के लिए बिलासपुर चले गए। वहां से एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद हैदराबाद और फिर करीब 6 साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई की। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद वह भारत लौटे।
केजरीवाल के करीबी हैं
बताया जाता है कि डॉ संदीप ने काफी समय तक प्रशांत किशोर की टीम में रहकर दिल्ली चुनाव के लिए काम भी किया था। उसके बाद वह अरविंद केजरीवाल के सलाहकार टीम में जुड़ गए। संदीप के बारे में कहा जाता है कि पंजाब में पार्टी की सरकार बनानें में पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने बड़े रणनीतिकार की भूमिका अदा की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी का पंजाब में संगठन खड़ा करने के लिए काम कर रहे थे।


