ताजा खबर

देखें VIDEO : डीडी नगर की पानी टंकी जमीदोज अब बनेगा अस्पताल
21-Mar-2022 2:33 PM
देखें VIDEO :   डीडी नगर की पानी टंकी जमीदोज अब बनेगा अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च। 
नगर पालिक निगम के जोन-5 के डीडी नगर सेक्टर 4 स्थित पानी की पुरानी, जर्जर, अनुपयोगी टंकी को सोमवार दोपहर ब्लास्टिंग कर जमीदोज किया गया। अब इस जमीन पर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। ब्लास्टिंग के दौरान पूरे इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था रोकी गई थी। साथ ही आसपास के घरों से लोगों के निकलने पर भी पाबंदी थी।

 


अन्य पोस्ट