ताजा खबर

पत्नी से विवाद, खुद को किया जख्मी, फिर चढ़ गया पानी टंकी में
17-Mar-2022 2:41 PM
पत्नी से विवाद, खुद को किया जख्मी, फिर चढ़ गया पानी टंकी में

 एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च।
न्यू राजेंद्र नगर इलाके में गुरूवार को एक शख्स की वजह से पुलिस काफी देर तक परेशान होती रही। पत्नी के झगड़े के बाद युवक ने पहले तो खुद को जख्मी कर लिया इसके बाद पानी टंकी में चढ़ गया। कई फीट की ऊंचाई से आत्महत्या कर लेने की धमकी देते रहा। इसे देखकर आस पड़ोस के लोग हक्के बक्के रह गए। जब इसके बारे में पुलिस को खबर की तब किसी तरह से समझाइश देकर व्यक्ति को टंकी से नीचे उतारा जा सका। युवक का नाम खुबीराम साहू बताया गया है। दोपहर तक पुलिस ने बताया कि घटना सुबह की है। खुबीराम को बिना शर्ट पहने कुछ लोगों ने शोर मचाते देखा। उसके सीने और पेट के हिस्से में चोट लगा था। बाद में खुबीराम ने ही बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर जब विवाद बढ़ गया वह खुद को चाकू मारने लगा। सीने और पेट में चोट पहुंचाने के बाद सीधे घर से निकला, फिर इसके बाद पानी की टंकी में चढ़ गया। कई फीट की ऊंचाई से कूदकर जान देने की बात कहते हुए आस पड़ोस के लोगों के सदमें में ला दिया। घटना को देखने के बाद फौरन किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस की गश्त टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को टंकी से नीचे उतारा।

 


अन्य पोस्ट