ताजा खबर
डॉ. सृष्टि द्वारा होली पर चर्म रोग के लिए नि: शुल्क शिविर
17-Mar-2022 1:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। होली खेलने से त्वचा को होने वाले नुकसान के उपचार और परामर्श के लिए डॉ.सृष्टि दुबे -मिश्रा के नयापारा , फूल चौक , वेंकटेश होटल के बाजू , रायपुर स्थित अस्पताल में नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18,19, 20 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। मरीज फोन नंबर 07714026101 तथा 7489771443 पर संपर्क कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


