ताजा खबर
बिलासपुर, 17 मार्च। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में शराब पर कोरोना टैक्स लगाने के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है।
अधिवक्ता विवेक शर्मा के माध्यम से दायर याचिका में चंद्राकर ने बताया है कि शासन मई 2020 से शराब पर 10 फ़ीसदी कोरोना टैक्स लगा रहा है। अब तक करोड़ों रुपए शासकीय फंड में इस मद पर जमा किए जा चुके हैं। नियमानुसार अतिरिक्त टैक्स की राशि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से निपटने के लिए हस्तांतरित की जानी चाहिए। पर न तो यह राशि स्वास्थ्य विभाग को दी गई है, न ही स्वास्थ्य संबंधी किसी अधोसंरचना के लिए कार्य किया गया है। यदि टैक्स लिया जा रहा है तो इसे सही मद में ट्रांसफर किया जाए और उसी के अनुसार उपयोग किया जाए। याचिका जस्टिस संजय के अग्रवाल की बेंच में लगाई गई थी जिसे उन्होंने चीफ जस्टिस की डबल बेंच को रेफर किया है। अगले सप्ताह मामले की सुनवाई होगी।


