ताजा खबर
असंतुष्ट नेताओं की बयान की निंदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। सीएम भूपेश बघेल ने कपिल सिब्बल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये चुनाव में तो कभी जाते नहीं, मेहनत तो करना नहीं है, पसीना बहाना नहीं है और उसके बाद केवल बयान बाजी करना, तो ये कांग्रेस को कमजोर करने वाली बात है। जहां तक सोनिया, राहुल, प्रियंका की बात है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तत्काल सीडब्ल्यूसी की मीटिंग उन्होंने आहुत की और अपने विचार भी उन्होंने रखे।
सीडब्ल्यूसी के जितने भी मेम्बर हैं, उन्होंने एक स्वर से कहा है कि चूंकि संगठन चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है, 31 मार्च तक मेम्बरशिप करना है, उसके बाद बूथ के, ब्लाक के, जिले के, प्रदेश के चुनाव होने हैं। इसके लिए कार्यक्रम घोषित हो चुका है। इस शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए और सोनिया पर पूरा विश्वास व्यक्त किए हैं। हम सब सोनिया, राहुल और प्रियंका जी के साथ हैं। जो लोग इस प्रकार के बयान दे रहे हैं, वो कांग्रेस को कमजोर करने के लिए कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यजनक बात है कि चुनाव के समय बिल्कुल मौन, एक बयान उनका नहीं आता और चुनाव जैसे समाप्त होता है, तो तुरंत वो बयानबाजी शुरू कर देते हैं। इसकी मैं निंदा करता हूं।


