ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। सिविल लाइन सबडिवीजन खम्हार डी थाना अंतर्गत एक महिला को चोरी के आरोप में बाथरूम में बंद कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह आरोप खुद उस महिला ने लगाया है जिसे 2 दिन पहले किसी मकान से नकदी रकम 200000 चोरी करने का आरोप है। थाना टीआई मंजू लता राठौर का कहना है कुछ घंटे पूछताछ के लिए महिला को लाए थे उनसे किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है। पति की मौजूदगी में ही पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया गया था। निजी अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार कराने का आरोप बिल्कुल गलत है। बुधवार को महिला का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ। महिला का नाम मीना साहू बताया गया है।महिला आरोप लगा रही है कि खम्हारडीह इलाके के सेल टैक्स कालोनी के रहवासी जिसके यहां नौकरानी का काम करती है। आरोप है मालिक ने कमरे से 2 लाख की चोरी का आरोप लगाकर उसे पिटवाया है।
महिला आरोप लगा रही है कि थेने में एक पुरुष पुलिस वाले ने बाथरूम में बंद करके महिला आरक्षक से पकड़वाकर डंडे से भी पीटा है।
महिला के साथ मारपीट करके पुलिस ने शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। महिला का अभी तक न ही मुलाईजा हुआ है न ही पीडि़त महिला के खिलाफ अभी तक मामला दर्ज है।


