ताजा खबर

यार्ड में खड़े तीन ट्रकों में आग
16-Mar-2022 4:49 PM
यार्ड में खड़े तीन ट्रकों में आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च।
राजधानी के रिंग रोड नंबर एक स्थित ट्रक यार्ड में खड़े ट्रकों में आग लग गई। यह यार्ड संतोषी नगर के पास स्थित है।  घटना बुधवार दोपहर की है। यार्ड में 50 से अधिक ट्रक पार किए गए थे। ये ट्रक नई नहीं पुराने हैं। आग किन कारणों लगी पता नहीं। लेकिन तीन ट्रक के जलने की खबर है। शाम तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। कुछ ट्रक चालकों का कहना है कि आग लगाई गई है।


अन्य पोस्ट