ताजा खबर

वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ हूं: पीएम मोदी
16-Mar-2022 4:29 PM
वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ हूं: पीएम मोदी

ANI


हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में अपने परिजनों के लिए टिकट पाने में नाकाम रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की शिकायतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये फ़ैसला उन्होंने लिया है क्योंकि वे वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ हैं और इससे जातिवाद को बढ़ावा मिलता है.

बिज़नेस अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के कुछ प्रमुख नेता उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने ये फ़ैसला किया था कि जिन नेताओं के बेटे या बेटी पहले से राजनीति में सक्रिय हैं, केवल उन्हें ही टिकट देने पर विचार किया जाएगा. इस फ़ैसले से पार्टी में अंसतोष बढ़ा और कुछ नेताओं ने पार्टी तक छोड़ दी.

पीएम मोदी ने कहा, "किसी सासंद के संबंधी को टिकट न देना अगर पाप है तो बीजेपी में इस पाप की जिम्मेदारी मुझ पर है. मैंने ये फ़ैसला किया है कि ऐसे लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा. मैं वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ हूं. इससे जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा मिलता है और भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है."

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत को जब ये बताया गया कि उनकी बहू अनुकृति को पार्टी का टिकट नहीं मिलेगा तो वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

यूपी में रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ कैंट से टिकट चाहती थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें भी टिकट नहीं दिया. मयंक बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

हिजाब पर फ़ैसला: ओवैसी निराश, आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ख़ुश, पढ़िए राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ

हिजाब पर दुनिया में कहां-कहां है विवाद और किन देशों में लगी है पाबंदी

कारोबारी दुनिया की ख़बरें देने वाले अख़बार बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़न और फ़्यूचर रीटेल के बीच विवाद सुलझाने को लेकर की जा रही बातचीत नाकाम हो गई है.

अख़बार ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से लिखा है कि अमेज़ॉन फ़्यूचर रीटेल से अपने 200 मिलियन डॉलर वापस मांग रहा है जो उसने कंपनी में निवेश किए थे.

अमेज़ॉन ने महीनों तक फ़्यूचर रीटेल और रिलायंस के बीच 3.4 अरब डॉलर के सौदे को रोके रखा. अमेज़ॉन की दलील थी कि रिलायंस और फ़्यूचर रीटेल के सौदे से उसकी किशोर बियानी की कंपनी के साथ पहले हुए करार की शर्तों को उल्लंघन हो रहा है.

फ़्यूचर रीटेल ने अपनी तरफ़ से किसी गलती से इनकार किया है और दोनों कंपनियों के बीच अदालत के बाहर किसी समझौते की उम्मीदें हाल के दिनों में बढ़ी थीं.

मंगलवार को दोनों पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बातचीत नाकाम रही है. अमेज़ॉन ने एक विज्ञापन जारी कर रिलायंस और फ़्यूचर रीटेल दोनों को ही आलोचना भी की है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेज़ॉन ने फ़्यूचर रीटेल से कहा है कि ये विवाद उस सूरत में ख़त्म हो सकता है जब कि उसके 200 मिलियन डॉलर की रकम उसे वापस लौटा दी जाए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट