ताजा खबर

सोनिया गांधी ने संसद में मोदी सरकार, सोशल मीडिया और नफ़रत पर क्या बोला
16-Mar-2022 2:54 PM
सोनिया गांधी ने संसद में मोदी सरकार, सोशल मीडिया और नफ़रत पर क्या बोला

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में लोकतंत्र में सोशल मीडिया के हस्तक्षेप पर टिप्पणी करते हुए कहा, “फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं और राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नैरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है.”

उन्होंने कहा कि ये भी देखा जा रहा है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं.

सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा, “सरकार और फेसबुक की मिलीभगत से सामाजिक सौहार्द्र को भंग किया जा रहा है और ये हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.”

सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया कंपनियों का लोगों के ऊपर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी लोकसभा में बात की.

उन्होंने कहा, “नौजवान और बूढ़े लोगों के अंदर भावनाओं से भरी ग़लत जानकारी देकर नफ़रत भरी जा रही है. फेसबुक जैसी प्रॉक्सी विज्ञापन कंपनियां इस बारे में सब जानती हैं और इसका पूरा फायदा भी उठाती हैं.”

“रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी कंपनियों, सरकार और फेसबुक जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों के बीच मेल-जोल बढ़ रहा है.”

सोनिया गांधी ने लोकसभा में सरकार से अनुरोध किया है कि राजनीति में फेसबुक और उसकी जैसी अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के हस्तक्षेप को रोका जाए.

उन्होंने कहा, “ये पार्टी और राजनीति से परे है. सत्ता में चाहे कोई भी हो लेकिन हमें लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव को बचाना होगा.” (bbc.com)


अन्य पोस्ट