ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। कांग्रेस की चुनाव समिति में मंगलवार को हुई बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 23 दावेदारों के नामों पर मंथन कर वहीं भाजपा की चुनाव समिति आज शाम बैठेगी। यह बैठक प्रदेश कार्यालय ठाकरे परिसर में होगी। इस उपचुनाव के लिए भाजपा से भी दर्जनभर दावेदार बताए जा रहे हैं।
मंगलवार रात हुई प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक। में खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 23 दावेदारों के नामों पर मंथन हुआ। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम नेता मौजूद थे। । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस सीट के लिए जो भी उम्मीदवार होगा उसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आज चुनाव समिति की बैठक में खैरागढ़ में चुनाव जीतने की रणनीति में मंथन हुआ है। इस बैठक में 23 दावेदारों के नाम पर मंथन हुआ है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मोहन मरकाम के साथ तमाम नेता मौजूद थे। कांग्रेस संगठन के तमाम पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी नामों में चर्चा हुई है और चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। सभी आवेदकों के नामों पर विचार विमर्श हुआ है। जो भी फैसला है उसकी रिपोर्ट हाईकमान के भेजे जाएंगे और अंतिम फैसला फिर हाई कमान का रहेगा। उन्होंने बताया की आवेदन आए हैं और उसमे सभी नामों पर विचार विमर्श होगा। सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि 23-24 के आसपास आवेदन आए हैं।
वहीं भाजपा से भी दर्जनभर से अधिक दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें पूर्व विधायक कोमल जंघेल, विक्रांत सिंह के नाम प्रमुख है।


