ताजा खबर
नई दिल्ली 10 मार्च : उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की आज हो रही मतगणना के तहत रुझान आ गए हैं. पंजाब ने इन चुनावों में इतिहास रचा है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी पंजाब में सरकार बना रही है. दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, उन्हें राज्य में 91 सीटें मिलती दिख रही हैं. बहुमत का आंकड़ा 59 है. अकेले पंजाब में ही नहीं आप ने गोवा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
उधर, रुझानों के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत से सरकार बना रही है. यूपी में बीजेपी की जीत के रुझान आने के साथ ही गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर बड़ी तादाद में समर्थक जश्न मनाने पहुंचे. लखनऊ कार्यालय पर बीजेपी समर्थक जश्न बना रहे हैं.
गोवा और मणिपुर में बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनती दिख रही है. गोवा बीजेपी ने कहा है कि उसके पास तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन है, जिससे कि उसे बहुमत मिल रहा है और वो सरकार बना रही है.
पंजाब में AAP के कू पेज से भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की फोटो शेयर की गई, जिसमें वो जीत की मुद्रा में नजर आए. पोस्ट में पार्टी ने कहा, '”बढ़ते अंकुर छाती के खुले पत्थरों को चीर देते हैं” इस क्रांति के लिए पंजाब के लोगों को बधाई.
यूपी में बीजेपी 266, एसपी 132, बीएसपी 1, कांग्रेस 2 और अन्य 2
- पंजाब में आप 92, कांग्रेस 18, अकाली प्लस 4, बीजेपी प्लस 2 और अन्य 1
- उत्तराखंड में बीजेपी 48, कांग्रेस 18, बीएसपी 2, आप 0 और अन्य 2
- गोवा में बीजेपी 19, कांग्रेस प्लस 12, टीएमसी प्लस 3, आप प्लस 3 और अन्य 3
- मणिपुर में बीजेपी 30, कांग्रेस 8, एनपीपी 8, जेडीयू 4 और अन्य 10.
हम इस जनादेश से सबक लेंगे : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कहा कि उनकी पार्टी इस जनादेश से सबक लेगी और देश के लोगों के हित में काम करती रहेगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। जो लोग जीते हैं उन्हें शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई.'
पंजाब के नतीजे इंकलाब हैं, पूरे देश में फैलेगा: केजरीवाल
पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को ‘इंकलाब' बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतने बड़े जनादेश के साथ लोगों ने कहा है कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह इंकबाल दिल्ली में हुआ, फिर पंजाब में और अब पूरे देश में होगा. केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक नया भारत बनाएंगे, जहां नफरत की कोई जगह नहीं होगी.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर ली और आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई दी. 79 वर्षीय अमरिंदर सिंह को पटियाला (शहरी) से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह कोहली ने 19,873 मतों के अंतर से हराया.
अमरिंदर सिंह ने पिछले साल मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में अपनी पार्टी बनाई थी. उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था, जिसने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाली शिअद (संयुक्त) के साथ गठबंधन में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था. पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके मुख्यमंत्री पद के चेहरा भगवंत सिंह मान को 'चुनाव में शानदार जीत' के लिए बधाई दी.
राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी है. सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अधिकांश एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया जा रहा है कि सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में फिर कमल खिल सकता है. वैसे भी बीजेपी और मोदी सरकार के लिए यूपी बहुत अहम है, क्योंकि पहली बात तो यह राज्य सबसे अधिक 80 सांसद लोकसभा भेजता है और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है.
जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है, वहां पंजाब को छोड़ बाकी चारों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. साथ ही बीजेपी को सरकार बनाने के लिहाज से मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है. Exit polls के अनुमान भी बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं. हालांकि, उत्तराखंड और गोवा में सीटों के लिए कड़े संघर्ष का अनुमान लगाया गया है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में सात चरणों में वोटिंग हुई थीं जबकि पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.


