ताजा खबर

देखें VIDEO : छत्तीसगढ़ म नाचा होही...
10-Mar-2022 12:45 PM
देखें VIDEO :  छत्तीसगढ़ म नाचा होही...

यूपी समेत 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे साफ होते ही भाजपा दिल्ली से लेकर रायपुर तक जश्न मनाना शुरू कर दिया है। एकात्म परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ डांस भी किया। इस दौरान कार्यकर्ता यह नारे लगाते रहे... छत्तीसगढ़ म का होही, नाचा होही-नाचा होही।

 


अन्य पोस्ट