ताजा खबर

आयकर छापों पर सीएम बोले.. मेरा गेस सही निकला
09-Mar-2022 6:10 PM
आयकर छापों पर सीएम बोले.. मेरा गेस सही निकला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  9 मार्च।
राज्य में आयकर के छापों पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा गेस सही निकला इनकी (भाजपा) वर्किंग से पता चलता है कि जहाँ ये बौखलाते हैं वहां टीम भेजते हैं। झारखंड के चुनाव हुए थे तब भी आईटी की टीम भेजी थी इस बार यूपी के चुनाव हुए तो टीम भेज दी।


अन्य पोस्ट