ताजा खबर

प्रापर्टी डीलर पर शंकर नगर इलाके में सरेराह चाकू से हमला
09-Mar-2022 4:28 PM
प्रापर्टी डीलर पर शंकर नगर इलाके में सरेराह चाकू से हमला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च। 
शंकर नगर इलाके  में वीआईपी  करिश्मा के पास स्थित विवि विहार में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर आरिफ नियाजी पर चाकू से हमला कर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है।

आरिफ ने बताया कि उनका कार्यालय विवि विहार स्ट्रीट 5 पर स्थित है जहाँ से वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सूरज व युवराज सिंह नामक युवकों ने उन पर चाकू  हमला किया। आरिफ के बीच बचाव करते ही घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने सूरज और युवराज का विरोध कर घेराबंदी कर पकड़ा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीच बचाव में पहुंचे आस-पास के रहवासियों पर भी आरोपी युवराज ने चाकू से हमला किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी


अन्य पोस्ट