ताजा खबर

मणिपुर पहुँचे सिंहदेव और मुकुल वासनिक ने की संयुक्त बैठक
08-Mar-2022 10:36 PM
मणिपुर पहुँचे सिंहदेव और मुकुल वासनिक ने की संयुक्त बैठक

चुनाव नतीजों समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से हुई चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/इम्फाल, 8 मार्च।
मणिपुर चुनाव के उपरांत कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर इम्फाल पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव और राष्टीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता  मुकुल वासनिक ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में सहभागिता की।

इस बैठक में विधानसभा चुनाव के उपरांत चुनाव परिणाम और वोट काउंटिंग के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस बैठक मणिपुर प्रभारी  भक्त चरणदास, लोकसभा सांसद  विंसेंट पाला, मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष एन लोकेन सिंह व वरिष्ठ नेता इमरान किदवई समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट