ताजा खबर
चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 8 मार्च। आज दोपहर अंबिकापुर-बनारस मार्ग में मंगलवार की दोपहर वाड्रफनगर से लगे खरहरा नाला के पास पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। टैंकर से ड्राइवर व अन्य स्टाफ ने कूदकर जान बचाई। कुछ ही देर में आग की लपटें व धुएं के गुबार काफी मात्रा में आसमान में दिख रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उनके द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं इस घटना से मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर से लगे खरहरा नाले के पास मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे पेट्रोल-डीजल लेकर एक टैंकर पहुंचा था। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर बीच सडक़ पर पलट गया।
हादसे के बाद ड्राइवर व अन्य स्टाफ ने कूदकर जान बचाई और बाहर निकल गए। आग लगने से वहां से गुजर रहे राहगीरों के कदम वहीं के वहीं रुक गए। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान को छूने लगी। वहीं आग से उठ रहा धुएं का गुबार पहाड़ जैसी ऊंचाई लेने लगा।
टैंकर में भीषण आग से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। दोपहिया-चारपहिया वाहनों से सफर करने वाले लोगों के कदम रुक गए। समाचार लिखे जाने 6 बजे तक मौके पर आग बुझाने का कार्य जारी है।


