ताजा खबर

आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ 10 हजार पन्नों का चालान, माता-पिता, पत्नी और मित्र बनाए गए सह अभियुक्त
08-Mar-2022 4:51 PM
आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ 10 हजार पन्नों का चालान, माता-पिता, पत्नी और मित्र बनाए गए सह अभियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मार्च।
निलंबित आईपीएस और इस समय जेल में कैद जीपी सिंह के विरूद्ध ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। बताया गया कि यह चालान 10 हजार पन्नों से अधिक का है। इसमें जीपी सिंह के पिता परमजीत सिंह, मां सुरेन्दर कौर, पत्नी मनप्रीत कौर,  और सगुन फार्म के मालिक प्रीतपाल सिंह को सह अभियुक्त बनाया गया है। जीपी सिंह के वकील आशुतोष पाण्डेय ने चालान पेश होने की जानकारी दी है। अब इस चालान का बचाव पक्ष के वकील अध्ययन करेंगे। उसके बाद ही कोई विधिक टिप्पणी मिल सकती है।

 


अन्य पोस्ट