ताजा खबर

वक्त बदलाव का है, यूपी की जनता सरप्राईस गिफ़्ट के लिए तैयार रहे
27-Feb-2022 8:04 PM
वक्त बदलाव का है, यूपी की जनता सरप्राईस गिफ़्ट के लिए तैयार रहे

   भूपेश ने कुशीनगर में भाजपा पर जमकर साधा निशाना   

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
कुशीनगर 27 फ़रवरी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अब वक्त बदलाव का है। जनता समझ चुकी है ये जुमले की सरकार, आपस में लड़वाकर मुद्दों से भटका रही है। जनता इन्हें सबक़ देगी। खुद से जुड़े मुद्दों पर मतदान करेगी।

भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलाl उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। इनके पास ना तो कुछ करने को है और न ही कुछ बताने को। उन्होंने कहा कि भाजपा अंग्रेजी मानसिकता की है। मंदिर मस्जिद और जात, धर्म के नाम पर लड़ा कर फूट डालो-राज करो के फार्मूले पर चलती हैl आज उत्तरप्रदेश के सामने यक्ष प्रश्न है कि कब तक यहां की जनता जाति-धर्म के आधार पर वोट करेगी? वे कब अपने मुद्दों पर वोट करेंगे? यदि जनता चाहती है कि उनकी समस्याएं हल हों तो वोट उन्हें देना होगा जो उनके मुद्दों की बात कर रही है। कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो जनता की बात कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लोग हर चुनाव में कुछ नया करते हैं। उत्तर प्रदेश आपको वर्तमान के सवालों के जवाब देता है।'

बघेल ने कहा कि, विपक्षी नेताओं का हेलीकॉप्टर रोका जा रहा है। कुशीनगर में चीनी मिले बंद हो गई। धान की कीमत आधा हो गई है। किसानों को दाम नहीं, नौजवानों को काम नहीं मिल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं और कर्ज माफी, धान के सबसे अधिक दाम आदि का जिक्र किया।


अन्य पोस्ट