ताजा खबर
नई दिल्ली, 27 फरवरी : कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से भारत में आई तीसरी लहर अब लगभग थम चुकी है. कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट भी आ रही है. संक्रमण की रफ्तार थमी है लेकिन अब कोविड की चौथी लहर को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने कोविड की चौथी लहर को लेकर बड़ी जानकारी दी है. कहा जा रहा है कि कोरोना की अगली लहर देश में 22 जून के आस-पास आ सकती है जो कि 24 अक्टूबर तक चलेगी.
बता दें कि इससे पहले आईआईटी के वैज्ञानिकों ने कोविड से संबंधित जो भी संभावनाएं व्यक्त की थीं वह करीब करीब सही थीं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोविड की चौथी लहर तीसरी लहर के मुकाबले कुछ ज्यादा दिन तक रह सकती है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि चौथी लहर का संक्रमण कोरोना के वेरिएंट पर निर्भर करेगा.
गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर फीकी पड़ती जा रही है. संक्रमण के मामलों में हर दिन गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 10 हजार मामले सामने आए हैं जबकि अब पॉजिटिव दर सिर्फ 1 प्रतिशत रह गई है. शोधकर्ता अब इस बात पर रिसर्च कर रहे हैं कि कोविड की अगल लहर कब तक भारत में आ सकती है. MedRxiv में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कोविड की चौथी लहर 22 जून तक भारत में आ सकती है जबकि यह 24 अक्टूबर तक चलेगी.


