ताजा खबर

विशाखापट्टनम से नागपुर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, काबू
27-Feb-2022 1:50 PM
विशाखापट्टनम से नागपुर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, काबू

 भिलाई नगर स्टेशन पर घंटों खड़ी रही मालगाड़ी 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 27 फरवरी।
रविवार को विशाखापट्टनम से नागपुर जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी इंजन से पहले डब्बे पर आग लग गई थी। मालगाड़ी को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। बोगी से धुआं निकलते चरोदा में रेलवे स्टाफ ने देखा था।
   

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने बताया कि आज सुबह विशाखापट्टनम से नागपुर की ओर जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन से लगे डब्बे पर आग लग गई थी। जिसे चरोदा में रेलवे स्टाफ के द्वारा देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई।

भिलाई 3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर एवं स्टाफ के द्वारा मालगाड़ी को भिलाई 3 रेलवे स्टेशन पर ही रोकने का प्रयास किया गया, परंतु गाड़ी नहीं रुक सकी, वहां से पीछा करते हुए गाड़ी को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे के करीब रोका गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित आपातकालीन एवं अग्निशमन सेवा विभाग की दमकल वाहन पहले से ही भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी, परंतु रेलवे की ओर से हाईटेंशन लाइन को बंद करने में हुए विलंब के कारण बचाव ऑपरेशन 1 घंटा देरी से प्रारंभ हो सका।

दोपहर 12 बजे के लगभग फायर कर्मियों के द्वारा जिस बोगी में आग लगी थी, वहां से कोयले को हटाकर पानी की बौछार की गई। लगभग 1 घंटे तक की गई मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आरपीएफ एवं रेलवे के कर्मचारी भी भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे।
 


अन्य पोस्ट