ताजा खबर

यूक्रेन से भारत लौटे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी
27-Feb-2022 1:25 PM
यूक्रेन से भारत लौटे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी

सीएम से मिले
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी
। यूके्रेन से छत्तीसगढ़ के 7 विद्यार्थी स्वदेश आने में सफल रहे। इन विद्यार्थियों ने रविवार को छत्तीसगढ़़ सदन में सीएम भूपेश बघेल के साथ मुलाकात की, और उन्हें अपने अनुभव बताए।
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हौसला, हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है। उल्लेखनीय है कि ये सभी विद्यार्थी रोमानिया के रास्ते लाए गए हैं। कुल मिलाकर 219 लोग शुक्रवार को एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। इनमें छत्तीसगढ़ के 7 विद्यार्थी  भी थे। अभी भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी वहां फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश हो रही है।
 


अन्य पोस्ट