ताजा खबर
मछली मारते करंट से 2 मौतें, 3 बाल-बाल बचे
26-Feb-2022 4:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 26 फरवरी। आज दोपहर मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं तीन ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। मृतकों में साकू राम ध्रुव (60), जीवराज (55) निवासी दोनों पतेरापाली शामिल हैं।
पतेरापाली के पांच ग्रामीण आज मनरेगा कार्य से वापस आकर दोपहर तीन बजे सितली नाला डायर्वसन में मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे, तभी नाले में लगे पनडुब्बी पंप की चपेट में जीवराज आ गया। जीवराज को छटपटाते देख उसे बचाने गया साकू राम ध्रुव भी चपेट में आ गया और दोनों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम है।
कोटवार ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


