ताजा खबर

यूक्रेन में कीव मेट्रो स्टेशन के पास हुए सिलसिलेवार विस्फोट
26-Feb-2022 1:28 PM
यूक्रेन में कीव मेट्रो स्टेशन के पास हुए सिलसिलेवार विस्फोट

नई दिल्ली, 26 फरवरी | यूक्रेन की राजधानी में शनिवार की रात हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। ये विस्फोट कथित तौर पर कीव के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में केंद्रित हैं। ये जानकारी आरटी ने दी। यह कथित तौर पर विस्फोट बेरेस्टिस्का मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जो एक सैन्य सुविधा के पास में स्थित है।

आरटी ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी को ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में से एक में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि विस्फोटों की आवाज बेस की दिशा से आ रही है।

एक अन्य वीडियो में सड़क के बीचों-बीच आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट