ताजा खबर

यूक्रेन से लौटा भिलाई का युवक, बोला-अभी कई दोस्त फंसे हैं, लौटने के सारे रास्ते बंद
26-Feb-2022 12:50 PM
यूक्रेन से लौटा भिलाई का युवक, बोला-अभी कई दोस्त फंसे हैं, लौटने के सारे रास्ते बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 फरवरी।
यूक्रेन से भिलाई लौटे यश दीवान ने बताया कि वह तो सुरक्षित लौट आया, लेकिन उसके कई दोस्त अभी भी फंसे हैं। यश राजधानी कीव में रहते थे और सबसे खराब हालात वहीं के हैं। उनके दोस्त वहां डर के साए में रह रहे हैं। अगर भारत सरकार कुछ करे तो ही कुछ हो सकता है। यश तीन दिन पहले यूक्रेन से दिल्ली पहुंचा और फिर कल शाम भिलाई आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।

गौरतलब हो कि मरोदा निवासी शैलेष दीवान का बेटा यश यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया था। वह इस वर्ष एमबीबीएस के 5वें  सेमेस्टर का छात्र है। यश ने बताया कि रूस ने जब यूक्रेन में हमले की घोषणा की, तभी उसने फ्लाइट बुक कर ली थी। फ्लाइट यूक्रेन से भारत आने वाली आखिरी फ्लाइट थी। उसके बाद सभी फ्लाइट एयर स्ट्राइक के चलते बंद कर दी गई हैं।

यश ने बताया कि वॉर के चलते यूक्रेन से बाहर जाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स वहां हैं। यश ने यूक्रेन में अपने दोस्तों और अन्य भारतीयों की मदद के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि फ्लाइट बंद हो चुकी हैं। फूड सप्लाई खत्म हो चुकी है। एटीएम बंद हो चुके हैं। किसी के पास पैसे नहीं हैं। ऐसे में भारतीय स्टूडेंट्स काफी कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

दिन-रात गोलियों और बम की आवाजें सुनाई दे रही हैं। वहां रह रहे लोगों को अपार्टमेंट से निकाल कर मेट्रो स्टेशन में रखा गया है, क्योंकि इससे अच्छा और सुरक्षित बंकर दूसरा नहीं हो सकता।
 


अन्य पोस्ट