ताजा खबर
पुतिन की यूक्रेन में सैनिक कार्रवाई की घोषणा के बाद चीन ने कहा- शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता पूरी तरह बंद नहीं
24-Feb-2022 1:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में चीन ने कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ज़ांग जुन ने कहा कि ये रास्ता बंद होना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन हर उस कूटनीतिक क़दम का स्वागत करता है, जो यूक्रेन संकट के समाधान के लिए है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को टीवी संदेश में पूर्वी यूक्रेन में विशेष सैनिक कार्रवाई की घोषणा की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस पर चर्चा हो रही है. पुतिन ने यूक्रेन के सैनिकों से हथियार डालने को कहा है और ये भी कहा है कि इस मामले में दखल देने वालों को रूस जवाब देगा. राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि उनका इरादा यूक्रेन पर क़ब्ज़ा करने का नहीं है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


