ताजा खबर

पुतिन की घोषणा के बाद यूक्रेन के सैनिक ठिकानों पर भारी बमबारी
24-Feb-2022 1:17 PM
पुतिन की घोषणा के बाद यूक्रेन के सैनिक ठिकानों पर भारी बमबारी

यूक्रेन की सेना ने एक बयान जारी करते बताया है कि रूस की सेना ने देश के पूर्वी हिस्से में उसके ठिकाने पर बमबारी की है.

बयान के मुताबिक़ रूस ने राजधानी कीएफ़ के नज़दीर बोरिसपिल हवाई अज्डे और अन्य हवाई अड्डों पर मिसाइल हमला किया है. सेना के बयान में बताया गया है कि यूक्रेन की वायु सेना रूस के हवाई हमलों का सामना कर रही है. सेना ने इससे इनकार किया है कि रूसी पैराट्रूप्स देश के दक्षिण बंदरगाह शहर ओडेसा में उतरे हैं.

कई रिपोर्टों में ये भी कहा गया है कि बेलारूस के सैनिक रूस के हमले में शामिल हो गए हैं. इन रिपोर्ट्स में यूक्रेन के अधिकारियों का हवाला दिया गया है. यूक्रेन के उत्तरी सीमा पर स्थित बेलारूस वर्षों से रूस का सहयोगी रहा है. उत्तर से हमले का मतलब ये है कि रूस के पूर्वी यूक्रेन पर हमले के साथ-साथ यूक्रेन के ख़िलाफ़ एक और मोर्चा खुल गया है.


अन्य पोस्ट