ताजा खबर

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस से निपटने के लिए सुझाए पाँच उपाय
24-Feb-2022 1:15 PM
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस से निपटने के लिए सुझाए पाँच उपाय

यूक्रेन के विदेश मंत्री का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर ''पूरी तरह हमला'' शुरू कर दिया है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है- “पुतिन ने अभी अभी यूक्रेन पर पूरी तरह आक्रमण शुरू कर दिया है.”

उन्होंने आगे लिखा है, ''यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. दुनिया पुतिन को बिल्कुल रोक सकती है. अब कार्रवाई का समय आ गया है."

एक अन्य ट्वीट में कुलेबा ने दुनिया से अपील की है कि वे रूस के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई करे.

उन्होंने ट्वीट किया है कि - "यूरोप और दुनिया का भविष्य दांव पर है."

उन्होंने इस ख़तरे से बचने के लिए संभावित उपायों की एक सूची भी ट्वीट की है.

SWIFT समेतरूस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं, इसमें रूस के वित्तीय लेन देन को भी रोका जाए

रूस को हर तरह से अलग-थलग कर दिया जाए

यूक्रेन के लिए हथियार और रक्षा उपकरण

वित्तीय सहायता

मानवीय सहायता

स्विफ़्ट ( SWIFT) एक ग्लोबल मैसेजिंग सर्विस है. 200 देशों में हज़ारों वित्तीय संस्थाएं इसका इस्तेमाल करती हैं. इससे रूसी बैंकों के लिए विदेश में कारोबार करना काफ़ी मुश्किल हो जाएगा.

पुतिन की घोषणा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जिस समय यूक्रेन संकट को हल करने के लिए बैठ चल रही थी उसी बीच रूस के राष्ट्रपति ने एक बड़ा एलान किया.

रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन ने डोनबास क्षेत्र में विशेष सैन्य अभियान की घोषणा कर दी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट