ताजा खबर
पुतिन की घोषणा और रूस के हमलों के बाद यूक्रेन की राजधानी से भाग रहे हैं लोग
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन पर सैनिक कार्रवाई की घोषणा के बाद राजधानी कीएफ़ से लोगों को बड़ी संख्या में जाते हुए देखा गया है. पुतिन की घोषणा के तुरंत बाद यूक्रेन पर बमबारी और मिसाइल हमले शुरू हो गए.
यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ में इमरजेंसी सायरन बजा. तस्वीरों में दिख रहा है इसके बाद लोग शहर से भागने लगे और एक्सप्रेस वे पर बड़ी संख्या में कारों को देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया से पता चलता है कि कीएफ़ में लोगों में घबराहट है. टेलीविज़न फुटेज़ में लोगों को सड़कों पर प्रार्थना करते देखा जा सकता है.
राजधानी कीएफ़ में मौजूद गार्डियन के पत्रकार ल्यूक हार्डिंग ने ट्विटर पर लिखा है कि सड़कों पर बहुत कम लोग दिख रहे हैं और लोग एटीएम मशीनों के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं.


