ताजा खबर

शराबी पति ने विवाद के दौरान की पत्नी की हत्या
24-Feb-2022 9:18 AM
शराबी पति ने विवाद के दौरान की पत्नी की हत्या

महासमुंद, 23 फरवरी। बीती रात साढ़े 10 बजे महासमुंद के नयापारा वार्ड नम्बर 11 में एक शराबी पति ने विवाद के दौरान पत्नी की हत्या कर दी। इसकी सूचना मृतका के बेटे ने कोतवाली पहुंचकर दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के वक्त शराब के नशे में था। समाचार लिखते तक सुबह के 9 बजे हैं और मृतका के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी जारी है। थानेदार शेर सिंह बंदे के अनुसार आरोपी विन कुमार अपनी पत्नी पद्मा 35 साल और चार बच्चों के साथ नयापारा में निवास करता है। वह पेश से मजदूर है। उनके चार बच्चे हैं। आरोपी ने रात में बच्चों और पत्नी के साथ खाना खाया और शराब के नशे में विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी अपने पत्नी से मारपीट करने लगा। अंदरूनी चोट की वजह से पत्नी की मौत हो गई।

आरोपी के पुत्र धनंनजय मिरी ने कोतवाली में बयान दिया है कि जब वह विवाद के बाद कमरे में पहुंचा तो उसकी मां चित्त पड़ी थी, चारों तरफ चूडिय़ां बिखरी हुई थीं और घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पंचनामे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस मामले में पुलिस हत्या की धारा 302 दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। कहा जा रहा है एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद आज ही जेल भेज दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट