ताजा खबर

नशीली दवाईयों संग 3 बंदी
23-Feb-2022 5:15 PM
नशीली दवाईयों संग 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 फरवरी।
महासमुंद पुलिस ने नारकोटिक्स सेल गठन के चौबीस घंटे के भीतर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और कोडीन युक्त सिरफ के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आज दोपहर ढाई बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में एक पत्रकार वार्ता लेकर एसपी विवेक शुक्ला, एएसपी मेघा टेंभुरकर, क्राइम प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि तुमगांव रोड शारदा मंदिर महासमुंद के रास्ते तीनों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी ये नशीली टेबलेट कहां से कहां तक लाते ले जाते हैं, इसकी पूछताछ जारी है। तीनों के खिलाफ 20 नारकोटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में बागबाहरा का एक युवक भी शामिल है, जो खुद को डाक्टर बताता है।

पुलिस के अनुसार कल सूचना मिलने थी की कुछ लोग तुमगांव की ओर कुछ लोग नशीली दवाओं की खेप ला रहे हैं। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की और अलग-अलग मोटर साइकिल में आ रहे दो लोगों को रोका। उनको कवर करते पीछे आ रही कार को भी रोका। मोटर साइकिल सवार रुक गये लेकिन कार वाला युवक कार से उतरकर भागने लगा। किसी तरह उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सारी प्रतिबंधित दवाइयां बागबाहरा निवासी कार सवार हितेश चंद्राकर का है और खुद को वह डाक्टर कहता है। वह खुद को मेडिकल स्टोर्स का संचालक भी बताता है। मोटर साइकिल सवार आरोपियों का नाम अर्जुन प्रसाद साहू  निवासी बोरियाझर और लोकेश कुमार साहू, निवासी तुमगांव है। जबकि मुख्य आरोपी हितेश चंद्राकर निवासी बागबाहरा है।

पुलिस ने लोकेश और अर्जुन से 20 नग प्रतिबंधित सिरप, 6 पत्ता नशीली टेबलेट, हितेश चंद्राकर की कार से 555 नग कब सिरप और भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है। आरोपियों से बरामद दवाओं की कीमत पुलिस ने एक लाख रुपए आंकी है।

आरोपियों को गिरफतार करने में प्रभारी अधिकारी कल्पना शर्मा, विकास शर्मा, मिनेश, अभिषेक सिंह, कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे, योगेश सोनी का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट