ताजा खबर

जशपुर गैंगरेप के फरार आरोपी पकड़े गए, तीन साल पहले के मामले में भी गिरफ्तारी
23-Feb-2022 2:33 PM
 जशपुर गैंगरेप के फरार आरोपी पकड़े गए, तीन साल पहले के मामले में भी गिरफ्तारी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जशपुरनगर, 23 फरवरी। बगीचा थाने के पंडरापाठ चौकी के सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के साथ सन् 2018 में भी बलात्कार हुआ था, उस मामले के भी आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं।

ज्ञात हो कि बीते 18 फरवरी को एक 16 वर्षीय नाबालिग को आरोपियों ने एक शादी समारोह से अगवा किया था और सूनी जगह पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया था। विरोध करने पर नाबालिग के मुंह पर उन्होंने कपड़ा ठूसकर मारपीट की थी। घायल नाबालिग का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के दूसरे दिन पुलिस ने दो आरोपी जुगेश्वर राम (24 वर्ष) और वीरेंद्र राम (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन पारस (19 वर्ष) और रूप साय (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। 22 फरवरी को पांचवे आरोपी कलेश्वर उर्फ फगुआ (30 साल) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को दिये गये बयान में नाबालिग ने बताया था कि सन् 2018 में भी उसके साथ गैंगरेप हुआ था। इस मामले में भी आरोपियों को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लालचंद (32 वर्ष), तेलू (19 वर्ष) और चुरडऱाम (30 वर्ष) शामिल हैं।


अन्य पोस्ट