ताजा खबर
कुलपति नियुक्ति विवाद पर भूपेश की खरी-खरी
19-Feb-2022 1:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राज्यपाल बंद करे राजनीति करना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी। कुलपति नियुक्ति विवाद पर सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को राज्यपाल पर निशाना साधा। उन्होंने राज्यपाल को नसीहत दी है कि वो राजनीति करना बंद करें।
उत्तरप्रदेश रवाना होने से पहले इंदिरा गांधी कुलपति नियुक्ति विवाद पर श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग मांग कर रहे हैं, यह गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, वो छत्तीसगढ़ के नहीं हैं।
सीएम ने पूछा कि क्या छात्र राज्यपाल के समक्ष अपनी बात नहीं रख सकते हैं? उन्होंने राज्यपाल के बयान पर कहा कि उन्हें राजनीति करना बंद करना चाहिए, यह दुर्भाग्यजनक है। यह छत्तीसगढ़ के हित में नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


