ताजा खबर

पंजाब सीएम को अमित शाह ने दिया भरोसा, कहा- AAP पर लगे आरोपों की होगी जांच
19-Feb-2022 10:32 AM
पंजाब सीएम को अमित शाह ने दिया भरोसा, कहा- AAP पर लगे आरोपों की होगी जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की चिट्ठी के जवाब में उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वे व्यक्तिगत तौर पर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गृह मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में बताया था कि प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' आम आदमी के संपर्क में है.

क्या लिखा अमित शाह ने

अमित शाह ने चरणजीत सिंह चन्नी को लिखा कि ''आपने आम आदमी पार्टी के सिख फॉर जस्टिस जैसी अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था से संबंध रखने, चुनाव में सहयोग लेने आदि के संबंध में जांच का अनुरोध किया है.''

''आपके पत्र के अनुसार एक राजनैतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था सें सम्पर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना, देश की एकता एवं अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है.''

''इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं.''

''इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता एवं अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाऊंगा.''


अन्य पोस्ट