ताजा खबर

नक्सलियों को फंडिंग, वर्मा भाईयों की संपत्ति ईडी ने अटैच की
18-Feb-2022 5:20 PM
नक्सलियों को फंडिंग, वर्मा भाईयों की संपत्ति ईडी ने अटैच की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  18 फरवरी। 
ईडी रायपुर ने नक्सलियों को फंडिंग करने के मामले में अश्विन वर्मा और उनके भाई तामेश वर्मा की संपत्ति अटैच कर ली है।  राजनांदगांव स्थित करीब 29 लाख की कृषि भूमि को अटैच किया गया है।
 


अन्य पोस्ट