ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस अवार्ड पाने वाले आधा दर्जन अफसरों को बैच आबंटित किया गया है। इन सभी को 2012 बैच आबंटित किया गया है।
रापुसे से आईपीएस में आए एसपी महासमुंद विवेक शुक्ला, छसबल सेनानी शशि मोहन सिंह, एसपी रेलवे राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, एसपी जशपुर विजय अग्रवाल, और बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू को 2012 बैच आबंटित किया गया है।
नारायणपुर छसबल के सेनानी वर्ष 2013 बैच के जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग और जांजगीर-चांपा एसपी अभिषेक पल्लव को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया गया है। इसी तरह वर्ष 2011 बैच के आईपीएस दुखुराम आंचला, सरजूराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, आजाद शत्रु सिंह को भी पर्यवीक्षा अवधि के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया गया है। इसी तरह आईपीएस जितेंद्र कुमार यादव, सिटी एससी दुर्ग, आंजनेय वैष्णव, अंकिता शर्मा, वाय अक्षय कुमार और चौहान किरण गंगाराम को वरिष्ठ वेतनमान प्रदान किया गया है।


