ताजा खबर

राहुल गांधी ने बताया अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से क्यों हटाया गया
17-Feb-2022 8:19 PM
राहुल गांधी ने बताया अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से क्यों हटाया गया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब में एक चुनावी रैली के दौरान बताया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया. पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया. बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी. फिर उन्होंने नई पार्टी बनाकर पंजाब चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. उनकी पार्टी का नाम है पंजाब लोक कांग्रेस.

पंजाब के सरहिंद में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा- पंजाब में सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह को इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने पंजाब के ग़रीबों की बिजली माफ़ नहीं की. अमरिंदर जी ने मुझे कहा कि हम बिजली माफ़ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है.

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में सबसे ज़रूरी चीज़ शांति और भाईचारा है, इससे ज़रूरी चीज़ कुछ और है ही नहीं, जिस दिन यह गायब हो जाएगा उस दिन यहाँ ना ही रोज़गार मिलेगा, ना प्रगति होगी. उन्होंने कहा- पूरे प्रदेश का नुक़सान होगा. पंजाब को शांति और भाईचारे की रक्षा करनी है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट