ताजा खबर

अखिलेश यादव के साथ करहल की चुनावी जंग पर क्या बोले एसपी सिंह बघेल
17-Feb-2022 8:18 PM
अखिलेश यादव के साथ करहल की चुनावी जंग पर क्या बोले एसपी सिंह बघेल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल सीट की काफ़ी चर्चा है जहां से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव मैदान में हैं और भाजपा ने मंत्री एस पी सिंह बघेल को मैदान में उनके ख़िलाफ़ उतारा है.

बघेल के समर्थन में प्रचार करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जा रहे हैं.

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए ना जाने पर बघेल का कहना है कि अखिलेश यादव, पीएम मोदी की टक्कर के नेता नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि करहल सीट पर अखिलेश हार रहे हैं, तभी परिवार के सभी लोग उनके प्रचार के लिए आ रहे हैं.

देखिए बघेल के साथ ख़ास बातचीत. 

(bbc.com)


अन्य पोस्ट