ताजा खबर

प्रियंका गांधी ने यूपी-बिहार वाले बयान पर सीएम चन्नी का किया बचाव
17-Feb-2022 8:12 PM
प्रियंका गांधी ने यूपी-बिहार वाले बयान पर सीएम चन्नी का किया बचाव

Twitter/CHARANJITCHANNI


 

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार को लेकर दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण दिया है. जिस समय चन्नी ने ये बयान दिया था, उस समय प्रियंका गांधी भी वहाँ मौजूद थी. वीडियो में उन्हें ताली बजाते देखा जा सकता है. इसे लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नरेंद्र मोदी ने तो इस मामले में गांधी परिवार पर भी निशाना साधा.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा- चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहाँ कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे.

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने यूपी के किसानों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री के बेटे ने निर्दोष किसानों की हत्या की है. प्रियंका ने कहा- पीएम मोदी उस समय पंजाब का दौरा कर रहे हैं, जब वहाँ चुनाव नज़दीक हैं. किसानों के प्रदर्शन के दौरान वे पंजाब नहीं गए. बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने ये कहते दिख रहे हैं -प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सीएम चन्नी के बयान पर आपत्ति जताई. एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा- अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहाँ का कोई ऐसा गाँव नहीं होगा, जहाँ हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों. जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या?

मोदी ने कहा-कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है. वो कहाँ पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या आप गुरु गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? (bbc.com)


अन्य पोस्ट